
Sanjeev Kumar
khelja|30-11-2025
Virat Kohli Six: विराट कोहली को उनके कवर ड्राइव और ताबड़तोड़ चौकों के लिए जाना जाता है लेकिन जब ये खिलाड़ी छक्के लगाता है तो दुनिया देखती रह जाती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत में ही दो छक्के लगा दिए. पहला छक्का उन्होंने नांद्रे बर्गर के ओवर में लगाया और दूसरा छक्का उनके बल्ले से बार्टमैन की गेंद पर निकला. इन दो छक्कों को लगाते ही विराट कोहली ने 746 दिनों के सूखे का अंत कर दिया. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?
बता दें विराट कोहली ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में पहला छक्का लगाया इसके साथ ही उन्होंने 291 दिन के सूखे का अंत कर दिया. दरअसल विराट कोहली ने पूरे 291 दिनों के बाद वनडे मैच में छक्का लगाया है. विराट ने अपना पिछला वनडे सिक्स 12 फरवरी, 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. ये मैच अहमदाबाद में खेला गया था और उन्होंने 52 रनों की पारी खेली थी.
King Kohil ಅವರಿಂದ 𝐌𝐚𝐱imum Mass!
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) November 30, 2025
यही नहीं विराट कोहली ने वनडे मैच की पारी में 2 या उससे ज्यादा छक्के पूरे 746 दिन के बाद लगाए हैं. विराट कोहली ने आखिरी बार एक वनडे मैच में दो या उससे ज्यादा सिक्स वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट ने 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी और उनके बल्ले से 2 छक्के निकले थे. अब पूरे 746 दिनों के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 2 छक्के मारे हैं.




