
Sanjeev Kumar
khelja|23-11-2025
Marco Jansen Century: गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत की नाक में दम कर दिया और इसमें बड़ा योगदान बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसन का भी रहा. 6 फीट 8 इंच लंबे इस खिलाड़ी को उनकी बॉलिंग के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार यानसन ने बल्ले से धमाका करते हुए शानदार 93 रनों की पारी खएली. मार्को यानसन ने 9वें नंबर पर उतरकर बुमराह, सिराज, कुलदीप यादव, जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना करते हुए कमाल बैटिंग की. हालांकि ये खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया. मार्को यानसन ने कुलदीप यादव की गेंद पर अपना विकेट गंवाया, वो बोल्ड हुए.
मार्को यानसन भले ही शतक नहीं लगा पाए लेकिन इस खिलाड़ी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. मार्को यानसन ने इस पारी में 7 छक्के लगाए. वो साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हैं जिसने नंबर 9 पर उतरकर टेस्ट मैच की पारी में 7 छक्के जड़े हैं. यानसन साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं जो 9वें नंबर पर आकर नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं.
मार्को यानसन ने अपनी पारी के दौरान ताबड़तोड़ शॉट्स खेले, उनके बल्ले से 7 छक्के और 6 चौके निकले. दिलचस्प बात ये है कि यानसन ने अपनी पारी के दौरान 3 बल्ले भी तोड़ दिए. उन्हें तीन बार बल्ले बदलने पड़े.




