
Sanjeev Kumar
khelja|14-11-2025
KKR appointed new bowling coach : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी कोलकाता नाइट राइडर्स के नए बॉलिंग कोच बन गए हैं. वो IPL 2026 में KKR के लिए इस अहम जिम्मेदारी को निभाते दिखेंगे. टिम साउदी के पास IPL में खेलने का अनुभव रहा है. वहीं इससे पहले उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजियों में भी अपना योगदान बॉलिंग कोच के तौर पर दिया है. कोलकाता की टीम को उनके उस अनुभव का फायदा आने वाले सीजन में मिलता दिखेगा.




