admin
khelja|09-10-2025
कनाडा में चल रही टी10 लीग के पहले तीन मुकाबलों में कमाल की बैटिंग देखने को मिली. खासतौर पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और मोईन अली ने अपना जलवा दिखाया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई और इस दौरान दोनों ने छक्के-चौकों की बरसात कर दी. एलेक्स हेल्स की बात करें तो इस खिलाड़ी ने टोरंटो सिक्सर्स को 8 विकेट से जीत दिलाई. बड़ी बात ये है कि एलेक्स हेल्स ने अपनी टीम को 137 रनों के लक्ष्य को 9.3 ओवर में ही पार करा दिया.
एलेक्स हेल्स ने ब्रैम्पटन ब्लिट्ज के खिलाफ तूफानी बैटिंग की. इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए लेकिन जवाब में एलेक्स हेल्स की तूफानी बैटिंग के आगे ये टीम नहीं टिक पाई.
एलेक्स हेल्स ने जेसन रॉय के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. हेल्स ने 32 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोके. बड़ी बात ये है कि हेल्स ने 80 रन तो बाउंड्री मारकर ही बना डाले. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 8 छक्के और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 270 के करीब रहा. हालांकि उनकी टीम में शामिल सुरेश रैना सिर्फ 1 ही रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके बाद बैटिंग करने आए डैनियल सैम्स ने 9 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.एलेक्स हेल्स ने अच्छी बैटिंग की तो मोईन अली भी पीछे नहीं रहे.
इस खिलाड़ी ने 27 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए. मोईन अली ने वैंकूवर किंग्स के लिए खेलते हुए 7 छक्के और 3 चौके जमाए और उनका स्ट्राइक रेट 230 से ज्यादा का रहा.उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से वैंकूवर की टीम 10 ओवर में 156 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में डाविड मलान ने 15 गेंदों में 45 रन बनाकर व्हाइट रॉक वॉरियर्स को जिताने की कोशिश की लेकिन अंत में ये टीम 25 रनों से मैच हार गई.Alex hales continues his red hot form in Canada Super 60 following a good CPL
He will don the Purple & Gold jersey in the UAE
pic.twitter.com/NIrOIHSOSg
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) October 9, 2025
Canada Super 60 टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के तीन बड़े खिलाड़ी फेल रहे.
शिखर धवन खाता नहीं खोल पाए, सुरेश रैना ने सिर्फ एक रन बनाया और ऋषि धवन ने भी खाता नहीं खोला. खैर अभी ये टूर्नामेंट बड़ा है, उम्मीद है कि भारत के ये खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाएं.