दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया मुकाबला अब तक के सबसे रोमांचक मैचों में से एक साबित हुआ. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग में चार साल बाद पहली बार सुपर ओवर देखने को मिला.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की, लेकिन आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी ने मैच को बराबरी पर ला दिया. शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल अंतिम क्षणों में टीम को जीत दिलाने में असफल रहे.
सुपर ओवर का थ्रिल
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाज़ी की और दो रन-आउट (रियान पराग और यशस्वी जायसवाल) की वजह से चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट गंवा दिए. टीम ने 11 रन बनाए, और उनकी पारी एक गेंद पहले ही समाप्त हो गई. इसके जवाब में, दिल्ली ने कोई गलती नहीं की और केवल चार गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली. केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम को विजयी बनाया.
शुभम दुबे का ऐतिहासिक कारनामा
सुपर ओवर के बीच में, राजस्थान रॉयल्स ने एक अनोखा कदम उठाते हुए अपने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शुभम दुबे को मैदान पर भेजा. यह फैसला तब लिया गया, जब टीम के नियमित खिलाड़ी संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हो गए थे. हालांकि, RR पहले ही सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी कर चुकी थी, दुबे बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतर सके. खास बात ये रही कि आरआर ने अपने रनचेज़ के दौरान दुबे को इम्पैक्ट सब के रूप में नहीं उतारा था, क्योंकि टीम ने केवल तीन विकेट गंवाए थे.
इस तरह शुभम दुबे आईपीएल इतिहास में सुपर ओवर में इम्पैक्ट सब के रूप में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यह एक अनोखा रिकॉर्ड है, जिसे भविष्य में दोहराना बेहद मुश्किल होगा.