Lucknow Super Giants की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बड़े बदलाव? मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है LSG की टीम

News Update

Tezzbuzz|04-04-2025

 

आईपीएल 2025 को शुरू हुए काफी दिन हो गए है और हमें बेहद रोमांचक
मुकाबले देखने को मिले हैं। 04 अप्रैल को ये कारवां लखनऊ वापिस पहुंचेगा
जहां Lucknow Super Giants और मुंबई इंडियंस की टीम आमने – सामने होने वाली
हैं।

इस सीजन में Lucknow Super Giants का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं
रहा है और वें अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस इस
वक़्त अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस
सीजन में 3 मुकाबले खेले है और दोनों ही टीमों ने 1 मैच जीते हैं।

Lucknow Super Giants का बल्लेबाजी क्रम:

इस
मुकाबले में Lucknow Super Giants के ऊपर काफी दबाव होगा जहाँ इस मुकाबले
में एक बार फिर से एडन मारक्रम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करते हुए नजर
आएंगे। वहीं निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत और डेविड मिलर के ऊपर मिडल
आर्डर का भार होगा।

लोअर आर्डर और किन गेंदबाजों को मिलेगी मदद?

इस
मुकाबले में अब्दुल समद और शार्दुल ठाकुर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते
हुए नजर आने वाले हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर के अलावा दिग्वेश सिंह, आवेश
खान, रवि बिश्नोई गेंदबाज़ी का भार उठाएंगे। वहीं एम सिद्दार्थ इम्पैक्ट
प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।

संभावित प्लेइंग 11:

एडन
मारक्रम (बल्लेबाज़), मिचेल मार्श (बल्लेबाज़), निकोलस पूरण (बल्लेबाज़),
आयुष बडोनी (बल्लेबाज़), ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर (बल्लेबाज़), अब्दुल
समद (बल्लेबाज़), शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज़), रवि बिश्नोई (गेंदबाज़), आवेश खान
(गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्दार्थ निकोलस पूरण के ऊपर होंगी नजर:

इस
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से निकोलस पूरण के ऊपर काफी ज्यादा
ध्यान होने वाला हैं। वें इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में है जहाँ टॉप आर्डर
में उनका रोल काफी अच्छा रहा हैं। वें इस वक़्त उन्होंने 189 रन बनाए हैं।

Latest Newsmore