Rahul Tiwari
khelja|09-11-2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन अंपायर के एक फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, इंडिया ए के स्पिनर तनुष कोटियान के ओवर में एक बेहद अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. उनकी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को लेकर कैच आउट की जोरदार अपील हुई. इस पर अंपायर चुपचाप खड़े रहे और आउट नहीं दिया, जबकि साफ तौर पर लग रहा था कि बल्ले से एज लगी है. इस फैसले से कमेंटेटर्स और भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए. इस कैच को लेकर अब बवाल मच गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के साथ बेईमानी हुई है.
मेलबर्न में जारी दूसरे मेलबर्न में जारी अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए बल्लेबाज मार्कस हैरिस 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान गेंदबाजी के लिए. उनकी गेंद पर मार्कस हैरिस डिफेंड करने गए और गेंद एज लगगर स्लिप में चली गई. इस पर भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. खिलाड़ी चिल्लाते रहे लेकिन अंपायर चुपचाप खड़े रहे. कोटियान ने हाथ से इशारा करके बताना चाहा कि गेंद बल्ले से लगकर गई है. इसके बावजूद अपील को अनसुना कर दिया गया. सभी खिलाड़ी इस फैसले से हैरान थे.
View this post on Instagram
कमेंटेटर्स ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि पहली नजर में गेंद बल्ले को छूती हुई दिख रही है. हालांकि, अंपायर का मानना था कि बल्ले नहीं बल्कि पैड का एज लगा है. हैरिस ने इस अपील पर बचने के बाद और 26 रन जोड़े और 74 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए बढ़त बनाने में कामयाब रही. इंडिया ए ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 223 रन बनाए और 62 रन की बढ़त बना ली.
मकाय में हुए पहले मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर शॉन क्रेग ने इंडिया ए पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने गेंद पर खरोंच के निशान देखकर उसे बदलने का फैसला किया था. इसे लेकर अंपायर्स और भारतीय खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी. इंडिया ए के विकेटकीपर ईशान किशन गेंद बदलने के फैसले को लेकर भड़क और उसका विरोध किया. इस पर अंपायर शॉन क्रेग के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. इससे मामला गरमा गया.
अंपायर क्रेग को स्टंप माइक में ये कहते सुना गया कि अब और कोई डिस्कशन नहीं होगा. खेल शुरू करते हैं. अंपायर के इस बयान पर किशन ने रिप्लाई किया, तो क्या हम इस यानी बदली हुई गेंद से खेलने वाले हैं? ये कोई डिस्कशन नहीं हुआ. ये तो मूर्खतापूर्ण फैसला है. भारतीय विकेटकीपर की ये बात अंपायर शॉन क्रेग को जमी नहीं और उन्होंने कहा कि वो इस बर्ताव की शिकायत करेंगे. ये बर्दाशत के बाहर है.