Watch Video: रिजवान ने एडम जंपा से पूछकर किया ये काम, पाकिस्तान का करा दिया नुकसान

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

पाकिस्तान ने मेलबर्न वनडे गंवाने के बाद एडिलेड में कमाल वापसी की. उसके तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में सिर्फ 163 रनों पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 35 ओवर तक मैदान पर टिक पाई. हालांकि पाकिस्तान की इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान के साथ खेला हो गया. दरअसल 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से पूछकर डीआरएस लिया. रिजवान डीआरएस लेना नहीं चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें उकसाया और उसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने गलती कर दी और फिर खेल हो गया.

जंपा ने रिजवान के साथ किया खेल

ये बल्लेबाज कोई और नहीं एडम जंपा थे. नसीम शाह की बाउंसर पर एडम जंपा ने स्ट्रोक खेलने की कोशिश की. गेंद का उनके बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और वो सीधे रिजवान के दस्तानों में गई. इसके बाद रिजवान तेजी से कैच की अपील करने लगे. लेकिन अंपायर ने जंपा को नॉट आउट दिया. इसके बाज रिजवान तेजी से आगे की ओर आए और उन्होंने जंपा से पूछा-क्या मुझे डीआरएस लेना चाहिए, इसपर जंपा ने कहा-बिल्कुल आपको लेना चाहिए. रिजवान इस खिलाड़ी की बातों में आ गए और रीप्ले में ये फैसला गलत साबित हुआ.

जंपा का आसान कैच छोड़ा

वैसे रिजवान ने जंपा का ही आसान सा कैच छोड़ा था.नसीम शाह की गेंद पर जंपा ने शॉट खेला जो सीधे हवा में गया, इसके बाद रिजवान आसानी से उस कैच को लपक सकते थे लेकिन गेंद उनके ग्ल्व्स से लगकर छिटक गई. नतीजा जंपा को जीवनदान मिला. हालांकि रिजवान की इस गलती का पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 163 रनों पर सिमट गई.

हारिस रऊफ का कहर

एडिलेड वनडे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का जलवा देखने को मिला. रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. शाहीन अफरीदी ने भी तीन विकेट चटकाए. वहीं हसनैन और नसीम शाह को एक-एक सफलता मिली.

Latest Newsmore