Rahul Tiwari
khelja|09-11-2024
शतक पर शतक, मौका मिले तो दोहरा शतक…मिजोरम के बल्लेबाज अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कहर ही बरपाया हुआ था. एक बार फिर इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले का दम दिखाया है लेकिन इस बार ना उनके बल्ले से ना शतक निकला और ना ही दोहरा शतक, लेकिन ये खिलाड़ी तूफानी अर्धशतक लगाने में कामयाब हुआ. अग्नि चोपड़ा ने इस बार गोवा की टीम के खिलाफ हाफसेंचुरी जड़ी. गोवा की टीम में अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते हैं और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. आइए अब आपको बताते हैं कि अग्नि और अर्जुन का मैच में कैसा प्रदर्शन रहा और किस टीम को जीत मिली?
अग्नि चोपड़ा ने दूसरी पारी में सिर्फ 82 गेंदों में 72 रन बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 87.80 का रहा. अग्नि पहली पारी में फ्लॉप हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर बोला. हालांकि ये खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर की टीम गोवा को जीत से ना रोक सका. मिजोरम दूसरी पारी में 182 रनों पर ढेर हो गया. पहली पारी में भी ये टीम 204 रन ही बना पाई थी जबकि गोवा ने पहली पारी में 555 रन बनाए थे. इस तरह गोवा ने ये मैच पारी और 169 रनों से जीत लिया. बता दें अग्नि चोपड़ा इस मैच में शतक नहीं लगा पाए और अब उनका एवरेज 99 से घटकर 92 हो गया है.
अर्जुन तेंदुलकर की टीम तो जीत गई लेकिन ये खिलाड़ी खुद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. अर्जुन तेंदुलकर बल्ले से तो खाता ही नहीं खोल पाए और मैच में उन्हें दो ही विकेट हासिल हुए. अर्जुन ने पहली पारी में दो विकेट चटकाए, दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने सिर्फ चार ओवर किए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.