6,6,6,6,6,4,4,4,4….. पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 224 रन की पारी

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी अब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को ही प्रदान की गई है. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 के स्कोरलाइन पर बराबर कर दिया है. मोहम्मद रिजवान ने पिछले कुछ वर्षो में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इंटरनेशनल लेवल पर कई मुकाबले अपने बल्ले से पाकिस्तान को जितवाया है लेकिन आज हम आपको मोहम्मद रिजवान के द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताया है. जिसमें मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर कोहराम मचा दिया है.

मोहम्मद रिजवान ने खेली थी 224 रनों की पारी

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड और नेशनल बैंक के खिलाफ हुए फर्स्ट क्लास मुकाबले में नेशनल बैंक से खेलते हुए मोहम्मद रिजवान ने 399 गेंदों पर 224 रनों की पारी खेली थी. मोहम्मद रिजवान ने अपनी 224 रनों की पारी में 28 चौके लगाए है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई इन पारियों के चलते हीउन्हें लंबे समय के बाद टीम इंडिया में कमबैक करने का मौका मिला था.

मोहम्मद रिजवान के शतक के बावजूद टीम को मिली जीत

क़ायदे आज़म ट्रॉफी गोल्ड लीग में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड और नेशनल बैंक के बीच खेले गए मैच में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल बैंक की टीम ने अपनी पहली पारी में 242 रन ही बनाए थे.

वहीं उसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सुई नॉर्दर्न गैस की टीम ने 543 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिस कारण से टीम को 301 रनों की लीड हासिल हुई. उसके बाद जब नेशनल बैंक की टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी आई तो टीम ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 224 रनों की पारी की मदद से 608 रन बनाए थे. उसके बाद नेशनल बैंक से टारगेट को सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड की टीम ने बनाकर मैच को अपने नाम किया.

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान में वनडे सीरीज जीत सकती है पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने सालों बाद कोई मुकाबले जीतने का सपना पूरा किया. ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज में जीत अर्जित करना चाहेगी.

यह भी पढ़े: हाथ मलते रह गए जय शाह और नाक के नीचे से भारत के होनहार खिलाड़ी को चुरा ले गया ओमान, अब आजीवन वही से खेलेगा क्रिकेट

Latest Newsmore