IND vs SA: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका फिर ढेर, सैमसन-वरुण ने दिलाई जोरदार जीत

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखते हुए एक और सीरीज का धमाकेदार आगाज किया है. वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद पहली बार टकरा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का नतीजा भी 29 जून की तरह ही निकला. डरबन में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 61 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे ओपनर संजू सैमसन (107), जिन्होंने रिकॉर्ड शतक जमाया. वहीं वरुण चक्रवर्ती (3/25) और रवि बिश्नोई (3/28) की स्पिन जोड़ी ने मिलकर आधी टीम को ढेर किया.

डरबन में शुक्रवार 8 नवंबर को 4 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग में अपना पूरा दबदबा बरकरार रखा. हालांकि टॉस हारने के अलावा पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के कारण टीम की शुरुआत अच्छी नहीं दिख रही थी लेकिन संजू सैमसन ने मोर्चा संभाल लिया था और एकतरफा हमला बोलते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खबर ली.सैमसन ने चौकों से ज्यादा छक्के मारने पर भरोसा जताया और मनमाने तरीके से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया.

ओपनिंग में आए संजू ने सिर्फ 47 गेंदों में अपने करियर का दूसरा शतक जमाया. खास बात ये है कि उनका पहला शतक पिछले टी20 में ही आया था और इस तरह लगातार 2 टी20 मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. संजू ने सिर्फ 50 गेंदों में 107 रन की अपनी पारी में 10 छक्के और 7 चौके लगाए. इस दौरान उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी अच्छा साथ मिला था. बाकी कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए पेसर जेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट लिए.

(खबर अपडेट हो रही है)

Latest Newsmore
1

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल को आउट होते देखा? पड़ोस के पार्क में खेलने वाला बच्चा भी ऐसे आउट नहीं होता

09-Nov-2024 • Rahul Tiwari
2

कंगारू टीम की उड़ी रातों की नींदे, BGT 2024 के लिए भारत की अब ये नई 18 सदस्यीय टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया, सिराज-KL-सरफराज बाहर

09-Nov-2024 • Rahul Tiwari
3

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी भारत की C टीम, केएल राहुल कप्तान, तो रोहित-कोहली-बुमराह बाहर

09-Nov-2024 • Rahul Tiwari
4

सरफराज खान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा अब रिप्लेस

09-Nov-2024 • Rahul Tiwari
5

अभिषेक शर्मा का करियर पूरी तरह से बर्बाद, अफ्रीका दौरा हुआ आखिरी सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का भी सपना टूटा

09-Nov-2024 • Rahul Tiwari