अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अब नहीं पहनना चाहते देश की जर्सी

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से डरबन के मैदान पर होगी. डरबन के मैदान पर शुरू होने वाले टी20 सीरीज के बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने पर 4 खिलाड़ी अब संन्यास का ऐलान कर देंगे. जिस कारण से अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद यह खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे.

अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी लेंगे संन्यास

Team India

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर लंबे समय से रिपोर्ट्स आ रही है कि वो फिट होकर जल्द ही टीम इंडिया में कमबैक कर सकते है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर कुछ वर्ष के लिए वनडे क्रिकेट में ध्यान केंद्रित कर सकते है.

उमेश यादव

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2011 में खेलने वाले उमस यादव ने भारतीय सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल लेवल पर भी अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. ऐसे में अब तय है कि उमेश यादव भी बढ़ती हुई उम्र और कम होती हुई फिजिकल फिटनेस को देकते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते है.

चेतेश्वर पुजारा

2010 से लेकर 2020 के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट टीम में दिवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर खबर आ रही है कि अब सेलेक्शन कमेटी उन्हें भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने बावजूद शामिल होने का मौका नहीं देती है.

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टी20 क्रिकेट समेत इंटरनेशनल लेवल पर लंबे समय से खेलने का मौका नहीं दिया गया है. जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि अजिंक्य रहाणे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर सकते है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! रहाणे-पुजारा-भुवनेश्वर का फेयरवेल, तो रिंकू-मयंक का डेब्यू

 

Latest Newsmore