Rahul Tiwari
khelja|09-11-2024
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज इंग्लैंड में आयोजित की जाएगी और यह सीरीज ‘WTC 2025-27’ के चक्र में टीम इंडिया की पहली शृंखला आएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का भी मौका दिया जा सकता है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया सकता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज फ़ेयरवेल सीरीज साबित हो सकती है।
INDIA vs ENGLAND TEST SERIES 2025:
1st Test – June 20 to 24. (Headingley)
2nd Test – July 2 to 6. (Edgbaston)
3rd Test – July 10 to 14 (Lord’s)
4th Test – July 23 to 27 (Old Trafford)
5th Test – July 31 to August 4 (Oval)#ENGvsIND2025 #BCCI pic.twitter.com/W7tr8P28Gu— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 22, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में मयंक यादव और रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए डेब्यू सीरीज साबित हो सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मयंक यादव, आकाश दीप, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए फिर से टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या-भुवनेश्वर कुमार की 6 साल बाद वापसी, ये 2 खिलाड़ी बाहर