Rahul Tiwari
khelja|09-11-2024
टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के दरमियान साल 2023 में आखिरी मर्तबा टेस्ट शृंखला को आयोजित किया गया था और इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 से जीत मिली थी। अब एक बार फिर से खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के दरमियान टेस्ट सीरीज को आयोजित किया जा रहा है और दोनों ही देशों के समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही खुश नजर आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। केएल राहुल ने इसके पहले भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 3 मैचों में कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने 2 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इसके अलावा यह खबर आई है कि, ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर को मौका नहीं दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों की जगह पर सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रोहित शर्मा की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है, वहीं विराट की जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है जबकि बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सारांश जैन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! रहाणे-पुजारा-भुवनेश्वर का फेयरवेल, तो रिंकू-मयंक का डेब्यू