रोहित-गंभीर और अगरकर की हुई पेशी, BCCI ने मांगे इन 3 सवालों के जवाब, 6 घंटे तक पूछताछ

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार से बेहद खफा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार टीम इंडिया के मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगाई है. कीवी टीम के खिलाफ हाल ही में टीम इंडिया एक भी टेस्ट जीतने में नाकाम रही थी और 92 साल के इतिहास में पहली बार उसे घर में टेस्ट सीरीज के हर मैच में हार मिली थी. इस हार के 5 दिन बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की बोर्ड के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और सचिव जय शाह के सामने पेशी हुई, जहां हार के कारणों पर चर्चा करते हुए उनसे 3 सबसे अहम मसलों पर जवाब मांगे.

मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में 3 दिन के अंदर हार के साथ टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया था. इसके बाद ही खबर आई थी कि बोर्ड कोच और कप्तान से इस चौंकाने वाले प्रदर्शन पर सवाल-जवाब करेगा. शुक्रवार 8 नवंबर को ये मीटिंग भी हो गई, जिसमें गंभीर और रोहित के अलावा सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख अगरकर भी थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया कि मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में हुई ये रिव्यू मीटिंग 6 घंटे लंबी रही, जिसमें कोच गंभीर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे थे.

(खबर अपडेट हो रही है)

Latest Newsmore