RCB टीम ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 में कोहली नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इस खास दोस्त को सौंपी कप्तानी

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाडियों के नाम जारी कर दिए है. इस बार के मेगा ऑक्शन के पहले कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय खिलाडी इस बार ऑक्शन में उतर रहे हैं.

यहीं नहीं विराट कोहली के दोबारा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने की ख़बरें आ रही थी लेकिन अब विराट नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के ख़ास दोस्त आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

राहुल बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान

RCB टीम ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 में कोहली नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इस खास दोस्त को सौंपी कप्तानी 1

आपको बता दें, कि भारतीय खिलाडी के एल राहुल की आरसीबी की टीम में जाने की ख़बरें आ रही थी. राहुल ने लखनऊ की तरफ से रिटेन होने से मना कर दिया था और इस बार वो ऑक्शन में नजर आएंगे.

अगर आरसीबी राहुल को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है, तो राहुल इस बार आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

मीडिया ख़बरों की मानें, तो राहुल इस बार न सिर्फ आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए दिख सकते है बल्कि वो कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते है. राहुल इसके पहले लखनऊ सुपर जेंट्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे और उसकी कप्तानी भी कर रहे थे.

राहुल की कप्तानी में लखनऊए की टीम तीन सीजन में दो बार प्लेऑफ में पहुँचाने में सफल हुई थी. आपको बता दें, कि राहुल न सिर्फ विराट के अच्छे दोस्त है बल्कि वो अनुष्का शर्मा के भी काफी अच्छे दोस्त है. ऐसे में अगर राहुल की आईपीएल में घर वापसी होती है तो वो इस बार वो बतौर कप्तान वापस आ सकते हैं.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों की 123 परियों में 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों की 123 परियों में 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

Latest Newsmore
1

‘Either Babar has ego issue or he’s too…’: Pakistan legend Zaheer Abbas says ‘Azharuddin sought guidance from me…’

18-Apr-2025 • sanjeev
2

Pat Cummins, Daniel Vettori lambasted over Nitish Kumar Reddy move in IPL 2025: ‘If he’s injured then…’

18-Apr-2025 • sanjeev
3

‘Big Score Coming Soon’: Mark Boucher On Rohit Sharma After MI’s Win Over SRH

18-Apr-2025 • sanjeev
4

IPL 2025: Venkatesh Iyer to Trent Boult – Five Biggest Big Money Flops So Far

18-Apr-2025 • sanjeev
5

What IPL has done for men’s cricket, WPL has just started to do that: Smriti Mandhana

18-Apr-2025 • sanjeev