RCB टीम ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 में कोहली नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इस खास दोस्त को सौंपी कप्तानी

Rahul Tiwari

khelja|09-11-2024

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाडियों के नाम जारी कर दिए है. इस बार के मेगा ऑक्शन के पहले कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय खिलाडी इस बार ऑक्शन में उतर रहे हैं.

यहीं नहीं विराट कोहली के दोबारा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने की ख़बरें आ रही थी लेकिन अब विराट नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के ख़ास दोस्त आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

राहुल बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान

RCB टीम ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 में कोहली नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इस खास दोस्त को सौंपी कप्तानी 1

आपको बता दें, कि भारतीय खिलाडी के एल राहुल की आरसीबी की टीम में जाने की ख़बरें आ रही थी. राहुल ने लखनऊ की तरफ से रिटेन होने से मना कर दिया था और इस बार वो ऑक्शन में नजर आएंगे.

अगर आरसीबी राहुल को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है, तो राहुल इस बार आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

मीडिया ख़बरों की मानें, तो राहुल इस बार न सिर्फ आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए दिख सकते है बल्कि वो कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते है. राहुल इसके पहले लखनऊ सुपर जेंट्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे और उसकी कप्तानी भी कर रहे थे.

राहुल की कप्तानी में लखनऊए की टीम तीन सीजन में दो बार प्लेऑफ में पहुँचाने में सफल हुई थी. आपको बता दें, कि राहुल न सिर्फ विराट के अच्छे दोस्त है बल्कि वो अनुष्का शर्मा के भी काफी अच्छे दोस्त है. ऐसे में अगर राहुल की आईपीएल में घर वापसी होती है तो वो इस बार वो बतौर कप्तान वापस आ सकते हैं.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों की 123 परियों में 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों की 123 परियों में 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

Latest Newsmore
1

Ranji Trophy 2025-26: Shubman Gill, Ravindra Jadeja slated to feature in Saurashtra vs Punjab match

19-Jan-2026 • CricTracker
2

BBL 2025-26: Qualifier, SCO vs SIX Match Prediction – Who will win today's BBL match between Perth Scorchers vs Sydney Sixers?

19-Jan-2026 • CricTracker
3

IND vs NZ 2026: Shubman Gill takes blame off spinners in India's series loss

19-Jan-2026 • CricTracker
4

List of series India lost since Gautam Gambhir became head coach

19-Jan-2026 • CricTracker
5

IND vs NZ 2026: 'Wake up and smell the coffee' - Aakash Chopra hurt by India's 1-2 loss to underpowered BlackCaps

19-Jan-2026 • CricTracker