राहुल और शमी ने अचानक किया संन्यास का फैसला! अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट

Rahul Tiwari

khelja|07-11-2024

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में न्यूज़ीलैंड टीम से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर आ रही है और अब उसे अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से खेली जाएगी। हालांकि इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जोकि साउथ अफ्रीका में ही खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है।

लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ गई है और उस अनुसार भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और केएल राहुल (KL Rahul) संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और यह दोनों खिलाड़ी किस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

राहुल और शमी ले सकते हैं संन्यास

Kl rahul and Mohammed shami

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। चूंकि दोनों ही खिलाड़ी 2022 के बाद से ही भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं राहुल और शमी

बता दें कि केएल राहुल और मोहम्मद शमी को टीम इंडिया (Team India) की ओर से साल 2022 में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। दोनों ही खिलाडी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से ही टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस वजह से दोनों के संन्यास की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी तक दोनों खिलाड़ियों ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बात नहीं कही है। मगर ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं, चूंकि मौजूदा समय में केवल युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में मौका दिया जा रहा है।

केवल युवाओं को मिल रहा है मौका

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उसके बाद से ही बीसीसीआई केवल युवा खिलाड़ियों को मौके दे रही है। ऐसे में आगे भी केवल युवा खिलाड़ी ही खेलते दिखाई देंगे, जिस वजह से शमी और राहुल को मौका मिल पाना असंभव है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की लगातार बढ़ रही दादागिरी से परेशान हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द कर रहा संन्यास का ऐलान

Latest Newsmore