Rahul Tiwari
khelja|07-11-2024
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया को 5 टी 20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. जिसके लिए सेलेक्टर्स ने अभी से ही टीम बनाने का काम शुरू कर दिया है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि इसके कुछ समय बाद भारत और श्रीलंका में टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
हालाँकि इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान हो सकते है. जबकि कुछ खिलाडियों की टीम में वापसी हो सकती है, जो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है. ये सीरीज भारतीय टीम के लिए टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है.
टीम इंडिया इस समय टी 20 वर्ल्ड कप की चैंपियन है और उनकी निगाह श्रीलंका और अपने घर में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को जीतने पर होगी. टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक एक भी टी 20 सीरीज नहीं हारी है. उनका लक्ष्य भी यहीं होगा कि वो बिना कोई सीरीज हारे टी 20 वर्ल्ड कप में उतरे और अपना ख़िताब बचा लें.
इस सीरीज के लिए टीम में शिवम दुबे की वापसी हो सकती है. शिवम दुबे पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे है, जिसकी वजह से वो टीम से बाहर है. वहीँ रियान पराग की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. वो भी बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद से चोटिल चल रहे है.
टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल भी इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है. गिल को टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने की वजह से उन्हें टी 20 क्रिकेट में आराम दिया गया है. गिल आखिरी बार टी 20 क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टी 20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, हर्षित राणा