Rahul Tiwari
khelja|07-11-2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं सीरीज हारने के बाद खबर आई कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मुकाबले के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. ऐसे में राहुल को ओपनिंग पोजिशन के ऑडिशन के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया. लेकिन इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है. केएल राहुल मैच की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को पता चला था कि केएल राहुल दूसरे मुकाबले में इंडिया ए की ओर से खेलने वाले हैं. उन्होंने चेतावनी जारी कर दी थी. कुछ दिन पहले ही बोलैंड ने कहा था कि राहुल के खिलाफ अपने ग्राउंड में खेलने का मजा अलग होगा. बता दें पिछले साल भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आए बोलैंड ने एक टेस्ट मैच में राहुल को गेंदबाजी की थी. इस बार राहुल उनके होम ग्राउंड पर पहुंचे थे. 7 नवंबर से शुरू हुए मुकाबले में बोलैंड ने बाजी मारी और राहुल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया.
खबर अपडेट हो रही है….