6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में गरजा अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला, रणजी में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला ऐतिहासिक शतक

Rahul Tiwari

khelja|07-11-2024

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): सभी खिलाडियों का सपना होता है कि वो अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि ये मैच उन्हें हमेशा याद रहता है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा प्रदर्शन किया है, जो उन्हें ताउम्र याद रहेगा. अर्जुन अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम के छक्के छुड़ाकर रख दिए.

सुयश ने जड़ा शतक

6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी में गरजा अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला, रणजी में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला ऐतिहासिक शतक 1

दरअसल ये मैच साल 2022 में गोवा और राजस्थान के बीच खेला गया था. जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन राजस्थान के कप्तान को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि उनका ये फैसला कितना गलत साबित होने वाला है. सुयश प्रभुदेसाई ने पहले स्नेहल के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उभारा।

राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराते हुए गोवा के 5 विकेट 201 रनों पर गिरा दिए थे लेकिन उसके बाद सुयश और अर्जुन ने मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ कर रख दी. दोनों ने छटवें विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में सुयश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. सुयश ने 416 गेंदों में 212 रन बनाये जिसमें 29 चौके शामिल थे.

अर्जुन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी में गरजा अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला, रणजी में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला ऐतिहासिक शतक 2

सुयश के आउट होने के बाद अर्जुन ने ज्यादा जोखिम उठाना शुरू किया, जिसका नतीजा ये हुआ कि अर्जुन ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया. अर्जुन ने इस पारी में 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाये जिसमें 16 चौके और 2 छक्के भी लगाए. सुयश के दोहरे और अर्जुन के शतक के चलते गोवा ने पहली पारी में 9 विकेट पर 547 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

बल्ले के बाद गेंद से भी अर्जुन ने मचाया धमाल

राजस्थान के बल्लेबाजों को इस मैच में शुरुआत तो मिली लेकिन उनमे से ज्यादातर बल्लेबाज उस शुरुआत को भुनाने में सफल नहीं हो पाए. ओपनर यश कोठरी ने 96 रन बनाये जबकि महिपाल लोमरोर ने भी अर्धशतक लगाया।

हालाँकि उसके बाद नंबर 10 के बल्लेबाज अराफात खान ने 80 रनों का योगदान दिया जिसकी वजह से राजस्थान की टीम 456 रनों तक पहुँच सकी. अर्जुन ने बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. हालाँकि ये मैच ड्रा पर समाप्त हो गया.

Latest Newsmore